Ram Navami

राम जिनका नाम है,अयोध्या जिनका धाम है,ऐसे रघुनंदन को,हमारा प्रणाम है, जिनके मन में श्री राम है,भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,उनके चरणो में जिसने जीवन वार दिया,संसार में उसका कल्याण है, रामजी की ज्योति से नूर मिलता है,सबके दिलो को सुरुर मिलता है, जो भी जाता है रामजी के द्वार,कुछ न कुछ जरुर मिलता है *आपको और आपके परिवार को, राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाये।* रामनवमी का त्यौहार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है।हिंदू धर्मशास्त्रों के अनुसार इस दिन मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था।ऐंसी मान्यता है कि इस दिन…