Rama Navami is one of the Hindu festivals that is celebrated by the Indian Hindu diaspora with roots in Uttar Pradesh, Bihar, Jharkhand, Telangana, Andhra Pradesh and Tamil Nadu.
Ram Navami celebrates the birth of the seventh incarnation of Lord Vishnu. Lord Ram appeared in Ayodhya as the son of King Dasharath and Queen Kaushalya in the Raghu Kula (Solar Dynasty). He was born on the ninth day of Chaitra month in the noon. This day coincides with the ninth day of Chaitra Navratri, on which is the day when the fasting concludes. As per the Gregorian calendar, the festival falls in the month of March or April.
मानव-वानर गले मिले हैं, बजा दिया है जग में डंका,
धर्म धरा पर फिर से उतरा, नष्ट किए दुष्टों की लंका।
धर्म सत्य पर आधारित हों, ज्ञान हो निर्मल गंगा जैसा,
भूख प्यास की पीड़ा न हो, हर मानव हो मानव जैसा।
नवराते में शक्ति पूजें, हर तन बने बज्र के जैसा,
राज करे चाहे कोई भी, राजा हो श्रीराम के जैसा।
हर शबरी के द्वार चलें हम, जहां अहिल्या दीप जलाएं,
राम तत्व है सबके अंदर, आओ फिर से उसे जगाएं।
शुभ-अवसर है राम-जन्म का, आओ सब मिल शीश झुकाएं,
अंदर बैठे तम को मारें, आओ मिलजुल खुशी मनाएं।
होने को बहुतेरी नवमी, इस नवमी की छटा निराली,
नवराते जग शक्ति पूजे, शीतल, ज्वाला, गौरी, काली।
राम जन्म जिस नवमी होता, उस नवमी की महिमा अद्भुत,
सृष्टि भी होती मतवाली, दिन में होली रात दिवाली।
🕉️ राम नवमी की हार्दिक शुभकामना🕉️