Holi is a popular ancient Hindu festival, also known as the “Festival of Love”, the “Festival of Colours”, and the “Festival of Spring”.
*महा कवि नीरज की कविता….*
🍂🍂🍂🍂🍂🍂🍂
*करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है*
*हिलोरें ले रहा हो मन, समझ लेना कि होली है*
*किसी को याद करते ही अगर बजते सुनाई दें*
*कहीं घुँघरू कहीं कंगन, समझ लेना कि होली है*
*कभी खोलो अचानक , आप अपने घर का दरवाजा*
*खड़े देहरी पे हों साजन, समझ लेना कि होली है*
*तरसती जिसके हों दीदार तक को आपकी आंखें*
*उसे छूने का आये क्षण, समझ लेना कि होली है*
*हमारी ज़िन्दगी यूँ तो है इक काँटों भरा जंगल*
*अगर लगने लगे मधुबन, समझ लेना कि होली है*
*बुलाये जब तुझे वो गीत गा कर ताल पर ढफ की*
*जिसे माना किये दुश्मन, समझ लेना कि होली है*
*अगर महसूस हो तुमको, कभी जब आनन्द लो ‘निरज’*
*हवाओं में घुला चन्दन, समझ लेना कि होली है*
*होली की हार्दिक शुभकामनाएं*🙂🌹🙏🏻